PKL सीजन 10 Playoffs में कौनसी टीम है सबसे मज़बूत

PKL सीजन 10 Playoffs में कौनसी टीम है सबसे मज़बूत

कबड्डी सीजन 10 के प्लेऑफ में छह टीमों में सबसे मजबूत टीम कौन सी है ।
प्रो कबड्डी सीजन 10 का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और हमें हमारी 6 टीमें मिल चुकी है जो PKL सीजन 10 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई की हैं ।
सबसे पहले बात करें उनसे टीमों की जिन्होंने पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है तो हम आपको बता दें कि पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ के लिए सबसे पहले जयपुर पिंक पैंथर ने क्वालीफाई किया फिर पुणेरी पलटन ने और उसके बाद दबंग दिल्ली ने पीकेएल सीजन 10 के प्ले आपके लिए क्वालीफाई किया और उसके बाद पटना पाइरेट्स गुजरात जेंट्स और हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है ।
और चलिए अब आपको बताते कि आखिर कौन सी टीम पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ में ज्यादा स्ट्रांग दिखाई दे रही है।
सबसे पहले बात करें अगर पुणेरी पलटन की तो पुणेरी पलटन की टीम सीजन 10 में एक अलग ही रंग में दिखाई दे रही है उनकी टीम के सभी रीडर सभी डिपेंडेंट एक साथ टीम के लिए पॉइंट्स ला रहे और यह सीजन 3 में सबसे कम मैचेस हारी हैं पुणेरी पलटन को सीजन 10 में 22 मुकाबले में सिर्फ दो मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा है । तू मेरे हिसाब से पीकेएल सीजन 10 की सबसे मजबूत टीम पुणेरी पलटन दिखाई दे रही है और प्लेऑफ में भी इसका जलवा कायम रहेगा ।
और अगर देखा जाए तो पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ में दूसरी सबसे मजबूत टीम दबंग दिल्ली मुझे दिखाई दे रही है क्योंकि दबंग दिल्ली की भी टीम पूरी तरीके से हंड्रेड परसेंट कंट्रीब्यूट करें नवीन कुमार के जाने के बाद से जैसे दबंग दिल्ली और भी ज्यादा स्ट्रांग हो गई है तो इस वजह से दूसरी सबसे मजबूत थी मुझे दबंग दिल्ली दिखाई दे रही है ।
तीसरी सबसे मजबूत टीम की बात करें तो मुझे जयपुर पिंक पैंथर दिखाई दे रही है क्योंकि जयपुर पिंक पैंथर की तरफ से अर्जुन देशवाल टीम के लिए लगातार बेहतर कर रहे हैं उनके पॉकेट डायनामाइट अंकुश राठी भी सीजन में बहुत ही अच्छा खेल रहा है और साथ में जयपुर पिंक पैंथर्स के कर सुनील कुमार और रिजा में बघेली यह दोनों भी बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं तो मेरे हिसाब से जयपुर पिंक पैंथर तीसरी सबसे मजबूत टीम है पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ में ।
हेलो ही बात करें चौथी सबसे मजबूत टीम की तो वहां पर आपको हरियाणा स्टिलर्स दिखाई दे रही क्योंकि हरियाणा स्टेट्स का रेडिंग आर्डर तो काफी बेहतर खेल ही रहा है लेकिन साथ में उनके डिफेंस बहुत ही अच्छा खेल रही है और वह अपनी डिफेंस की बलबूते ही PKL सीजन 10 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं ।
और में पांच में सबसे मजबूत नहीं मुझे गुजरात जेंट्स दिखाई दे रही जहां पर प्रतीक दहिया और राकेश संग्रह लगातार रेडिंग आर्डर में बेहतर खेल रहे हैं और में साथ में उनके डिफेंस की सुल्तान फजल अत्र चली और बाकी डिफेंडर्स मिलकर टीम के लिए बेहतर खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि यहां पर गुजरात जेंट्स पीकेएल सीजन 10 के प्लेऑफ की पांचवीं सबसे मजबूत टीम है ।
और में बात करें अपनी आखिरी टीम यानी पटना पायलट की तो पटना पाइरेट्स टीम भी सीजन 3 में लगातार बेहतर खेल रहे उनकी रीडर अच्छा खेल रहे डिपेंड अच्छा खेल रहे हैं पटना की टीम का हर खिलाड़ी बेहतर खेल रहा है लेकिन डिफेंडर्स में काफी कंसिस्टेंसी की थोड़ी सी कमी दिखाई तेरे लेकिन उसके बावजूद भी वह बेहतर खेल रहे हैं और साथ में सचिन तंवर बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है ।
तो ऐसे कबड्डी की और क्रिकेट के ब्लॉक पढ़ने के लिए आप सब हमारे वेबसाइट को जरूर फॉलो करें ।