IPL 2023 की रनरअप गुजरात टाइटंस को एक बार फिर IPL 2024 में चटाई धूल । इस खिलाड़ी ने मारे सबसे ज्यादा रन ।

IPL 2023 की रनरअप गुजरात टाइटंस को एक बार फिर IPL 2024 में चटाई धूल । इस खिलाड़ी ने मारे सबसे ज्यादा रन ।

IPL 2024 में कल की शाम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीज मुकाबला खेला गया। जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से गुजरात टाइटंस को एक करारी शिकस्त दी ।

टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस ने बोलिंग करने का फैसला लिया और चेन्नई को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया ।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र दोनो ने टीमों को एक अच्छी शुरूआत दी और दोनो ही ओपनर्स ने टीम के लिए 46 – 46 रनों की पारी खेली ।

इनके आउट होने के बाद शिवम दुबे ने परी को संभाला और टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए , शिवम दुबे ने अपनी पारी की पहली गेंद से ही हिट लगाना चालू किया और लगातार दो छक्के मारे और टीम के लिए 23 गेंदों में बहुमूल्य 51 रन बनाए।

चेन्नई की टीम में ऋतुराज और रचिन रविंद्र ने 46 – 46 रन बनाए , अजिंक्य रहाणे ने 12 रन बनाए , शिवम दुबे ने 51 रन , डेरियल मिचेल ने 24 रन, समीर रिजवी ने 14 रन और जडेजा ने 7 रनों की पारी खेली । तो कुछ इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में कुल 206 रन बनाए ।

टारगेट को चेस करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत बहुत अच्छी नही रही पावरप्ले के अंदर ही गिरे 2 विकेट ।

गुजरात की टीम में शुभमन गिल ने 8 रन शाहा ने 21 रन साई सुदर्शन ने 37 रन विजय संकर ने 12 रन मिलर 21 रन ओमरजाई 11 रन राहुल तेवतिया 6 रन राशिद खान 1 रन उमेश यादव 10 रन जॉनसन 5 रन ही बना सके ।

तो कुछ इस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच में मुकाबला देखने को मिला जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया है ।

इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड शिवम दुबे को दिया गया जिन्होंने इस मुकाबले में महेज 23 गेंदे खेलकर 51 रनों की शानदार पारी खेली है ।